हवालबाग के मटेला में 4 नवंबर से शुरु होगी श्रीमद भागवत कथा

Srimad Bhagwat Katha will begin from November 4 at Matella in Hawalbag

kosi bhagwat
kosi bhagwat

अल्मोड़ा। हवालबाग विकास खंड के मटेला गांव में श्रीरामा गोलू मंदिर में आगामी 4 नवंबर से श्रीमद भागवत महापुराण कथा का आयोजन किया जाएगा।

कथा का आयोजन 10 नवंबर तक चलेगा। आयोजकों के मुताबिक उद्घाटन अवसर पर चार नवंबर को प्रात: 8 बजे से कलश यात्रा निकाली जाएगी। जो ​कोसी स्थित शिवालय से मंदिर तक जाएगी।

कथा में व्यास की भूमिका शुक्रताल तीर्थ से आए आचार्य देव त्रिदंडी स्वामी 108 श्री श्रीमद भक्ति भूषण गोविंद महाराज निभाएंगे। 10 नवंबर को भंडारे के साथ कथा का समापन होगा। आयोजकों ने स्थानीय जनता से अधिकाधिक संख्या में इस दैव कार्य में उपस्थित कर कथा श्रवण करने की अपील की है।