जगत मर्तोलिया करेंगे उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन

जगत मर्तोलिया करेंगे उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन

Pithoragarh

पिथौरागढ़। सरमोली से नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने बताया कि जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद के लिए वह 2 नवम्बर को नामांकन कराएंगे। उन्होंने कहा कि सरमोली क्षेत्र की जनता से हमने जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के नाम पर वोट मांगे थे। अध्यक्ष पद ओबीसी महिला के लिए आरक्षित होने पर अब उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने को जिप के नव निर्वाचित सदस्यों के घर जाकर उनसे सम्पर्क किया है। मर्तोलिया ने कहा कि हम जिला पंचायत को बाहरी तत्वों के हाथों से चलने नहीं देंगे और जिले के नागरिकों का सबसे बड़ा सदन पहली बार जनता के पक्ष में कार्य करते हुए दिखेगा. कहा कि सदन व उससे बाहर सदस्यों का मान व सम्मान बना रहे ये उनकी पहली प्राथमिकता है।