रन फॉर यूनिटी का संदेश लेकर दौड़ा अल्मोड़ा, अव्वल प्रतिभागियों को किया गया पुरुस्कृत, देश की अखण्डता व एकता की दिलाई शपथ

रन फाँर यूनिटी का संदेश लेकर दौड़ा अल्मोड़ा, अव्वल प्रतिभागियों को किया गया पुरुस्कृत, देश की अखण्डता व एकता की दिलाई शपथ

dm

अल्मोड़ा। लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में मनाया गया। इस अवसर पर रघुनाथ सिटी माल से पाण्डेखोला तक महिला एवं पुरुष वर्गों में एकता के लिये दौड़ (रन फाँर यूनिटी) का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न अधिकारियों, कर्मचारियों, खेलप्रेमियों व युवाओं ने प्रतिभाग किया।

जिलाधिकारी नितिन भदौरिया व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा सभी प्रतिभागियों को राष्ट्र की एकता अखण्डता व सुरक्षा बनाये रखने की शपथ दिलाते हुए हरी झण्डी दिखाकर दौड़ प्रारम्भ की गई। दौड़ के समापन पर दोनों वर्गो के विजेता दीक्षा मेहरा, अरविन्द कुमार प्रथम, राधा भट्ट व रमेश भारती द्वितीय, कुमारी रजनी सतवाल व अमित सिंह को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर एसएसपी द्वारा पुरुस्कृत किया गया।

इसके बाद जिला कार्यालय परिसर में एडीएम बीएल फिरमाल ने समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ व इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि ‘राष्ट्रीय संकल्प दिवस’ की शपथ दिलाते हुये राष्ट्र की एकता अखण्डता व सुरक्षा बनाये रखने के लिये स्वयं को देश के प्रति समर्पित व देशवासियों के बीच एकता तथा परस्पर भाईचारे फैलाने की शपथ दिलाई।
इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक तपेश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक राजीव कुमार, जिला शिक्षाधिकारी बेसिक रायसाहब यादव, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेन्द्र सिंह कठैत, जिला क्रीड़ा अधिकारी सीएल वर्मा, प्रशांत जोशी, जेसी दुर्गापाल, हरीश कनवाल, सुरेश वर्मा, सुनील बिष्ट, सोबन सिंह कनवाल, पंकज टम्टा, प्रमोद मेहरा समेत कई लोग मौजूद थे।