बड़ी खबर : डिमानेटाइजेशन के बाद केन्द्र सरकार अब लायेगी गोल्ड एम्नेस्टी स्कीम !

बिजनेस ​डेस्क उत्तरा न्यूज डिमॉनेटाइजेशन (demonetization) के बाद सरकार अब सोने के रूप में जमा कालेधन पर रोक लगाने के लिये एक बड़े कदम के…

gold amnesty

बिजनेस ​डेस्क उत्तरा न्यूज

डिमॉनेटाइजेशन (demonetization) के बाद सरकार अब सोने के रूप में जमा कालेधन पर रोक लगाने के लिये एक बड़े कदम के रूप में गोल्ड एम्नेस्टी स्कीम ला सकती है। ऐसा कदम सोने के रूप में जमा कालेधन को बाहर निकालने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। हालांकि अभी इसके लागू होने और इसके टैक्स स्लैब के बारे में पता नही चल सका है। ऐम्नेस्टी स्कीम में बिना बिल के सोना रखने वालों को सोने पर टैक्स देना होगा। और यह टैक्स खरीदे गये सोने की कीमत के आधार पर लिया जायेगा।

बिना बिल के सोना रखने वाले सोने के बारे में सूचना देकर इसे वैध बना सकते है। मीडिया रिपोर्टस की माने तो 30 फीसदी तक टैक्स चुकाना पड़ सकता है। सरकार का मानना है कि सोने के रूप में लाखों करोड़ रूपये का कालाधन है और सरकार की मंशा इसे सिस्टम् में लाने की है।

क्या होगे खतरे अगर गोल्ड एमनेस्टी स्कीम हुई लागू

जानकारों के मुताबिक इसे लागू करना बेहद मुश्किल है। क्योकि कई बार लोगों के बाद विरासत में सोना मिला होता है और उसका बिल शायद ही किसी के पास हो। इसके अलावा शादी विवाह आदि शुभ अवसरों पर परिचितो, रिश्तेदारों द्वारा दिये गये सोने के आभूषण का बिल भी जुटाना एक बड़ी कसरत का काम होगा। इसके अलावा डर यह भी है कि इस स्कीम के लागू होने के बाद इसे चैक करने वाली ​अथारिटी के अधिकारियों की मनमानी बढ़ सकती है।

https://uttranews.com/2019/10/30/krishikesh-me-python-ka-resque/