बिग ब्रेकिंग:- जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लाँक प्रमुखों के चुनावों की अधिसूचना लागू इस तिथि को होगें चुनाव

बिग ब्रेकिंग:- जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लाँक प्रमुखों के चुनावों की अधिसूचना लागू इस तिथि को होगें चुनाव

vote

उत्तरा न्यूज डेस्क:- प्रदेश में जिलापंचायत अध्यक्षों व ब्लाँक प्रमुखों के चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है| दो नवंबर से इन चुनावों के लिए नामांकन होगा जबकि ब्लाँक प्रमुख के लिए 6 व जिलापंचायत अध्यक्ष के लिए 7 नवंबर को चुनाव होंगे|
प्रदेश के 12 जिलों में यानि हरिद्वार को छोड़ कर पंचायत चुनाव कराए जा रहे हैं|

जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद का चुनाव एक ही दिन होगा|
दो नवंबर को नामांकन इसी तिथि को नामांकन पत्रों की जांच होगी|
4 नवंबर को नाम वापसी, 7 नवंबर को मतदान और इसी दिन रिजल्ट घोषित किए जाएंगे|

यहां देखे अधिसूचना

IMG 20191030 134048


शासन की ओर से प्रमुख पद पर भी अधिसूचना जारी कर दी गई है,ज्येष्ठ उपप्रमुख , कनिष्ठ उपप्रमुख पदों पर भी एक ही तिथि को चुनाव होगा| यहां दो नवंबर को नामांकन व नामांकन पत्रों की जांच होगी ,4 नवंबर को नाम वापसी, 6 नवंबर को मतदान तथा 6 नवंबर को ही रिजल्ट घोषित होंगे|

यहां देखें ब्लाँक प्रमुख अधिसूचना

IMG 20191030 WA0014