बिग ब्रेकिंग- ISIS प्रमुख बगदादी की मौत, अमेरिका के राष्ट्रपति का दावा।

पूरी दुनिया में आतंक का सबसे बडा नाम आईएसआईएस प्रमुख बगदादी का इस दिवाली अंत हो गया। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पत्रकार वार्ता…

पूरी दुनिया में आतंक का सबसे बडा नाम आईएसआईएस प्रमुख बगदादी का इस दिवाली अंत हो गया। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पत्रकार वार्ता करते हुए दावा किया है कि अमेरिकी सेना ने अबू बकर अल बगदादी समेत कई आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया है। अमेरिकी सेना की बड़ी कार्रवाई में सुरंग के भीतर छुपे बगदादी को मार गिराया गया। बगदादी पूरी दुनिया के आतंकवादियों में प्रमुख स्थान रखता था। इससे पहले भी अमेरिकी सेना ने आतंक के पर्याय ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान के एबटाबाद में मार गिराया था।