अच्छी खबर: अल्मोड़ा एसएसए के सभी स्थानों पर जल्द शुरू होगी बीएसएनएल 4जी सेवा, दीपावली पर्व के अवसर पर बीएसएनएल ने अपने उपभोक्ताओं को दो दिन फ्री—लैंडलाइन कॉलिंग की सौगात

अच्छी खबर: अल्मोड़ा एसएसए के सभी स्थानों पर जल्द शुरू होगी बीएसएनएल 4जी सेवा, दीपावली पर्व के अवसर पर बीएसएनएल ने अपने उपभोक्ताओं को दो दिन फ्री—लैंडलाइन कॉलिंग की दी सौगात

bsnl a

अल्मोड़ा। बीएसएनएल उपभोक्तों के लिए एक अच्छी खबर है। ​अल्मोड़ा एसएसए के सभी जगहों पर जल्द ही बीएसएनएल 4जी सेवाएं आरंभ करने जा रहा है। उपभोक्ताओं को बेहतर कनेक्टिविटी मिल सके इसके लिए क्षतिग्रस्त ओएफसी लाइनों को बदलने का कार्य किया जाएगा। दीपावली पर्व के अवसर पर बीएसएनएल ने अपने उपभोक्ताओं को आगामी 27 व 28 अक्टूबर को फ्री—लैंडलाइन कॉलिंग का तोहफा दिया है।

शनिवार को यहां माल रोड स्थित दूरसंचार कार्यालय में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए महाप्रबंधक दूरसंचार एके गुप्ता ने बताया कि बीते 23 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट द्वारा बीएसएनएल को 4जी स्पैक्ट्रम का आवंटन, लंबी अवधि के लिए 15000 करोड़ के बांड जारी करने की अनुमति, असेट को मोनेटाइज करने की अनु​मति तथा कर्मचारियों के लिए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना का अनुमोदन करने आदि निर्णय लिये गये है। जीएम गुप्ता ने कहा​ की ​केंद्र के इन निर्णयों से एक बार फिर बीएसएनएल में आस जगी है तथा संपूर्ण कार्यप्रणाली में अनुकूल ​बदलाव आयेंगे।

जीएम ने कहा कि बीएसएनएल अपने उपभोक्ताओं को सभी सेवाएं सुचारू रूप से देने के लिए प्रतिबद्ध है। कहा कि अल्मोड़ा एसएसए के सभी स्थानों पर जल्द 4जी सेवा शुरू कर दी जाएगी। साथ ही बेहतर कनेक्टिविटी के प्रयास व क्षतिग्रस्त ओएफसी लाइनों को सुधारने का कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राजस्व सहभाजन के आधारपर एफटीटीएच सेवा नगर में शुरू कर दी गई है तथा 50 और 100 एमबीपीएस के 10 हाई स्पीड कनेक्शन पिछले दो सप्ताह से कार्य कर रहे है। उन्होंने जल्द ही इस सेवा को​ जिले के अन्य भागों तथा बागेश्वर, चंपावत व पिथौरागढ़ में भी शुरू किये जाने की बात कही।
जीएम एके गुप्ता ने बीएसएनएल को मजबूती प्रदान करने के लिए सभी सरकारी विभागों व आम जनता से बीएसएनएल कनेक्शनों का उपयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि लोगों के सहयोग से बीएसएनएल के विस्तार व उसकी सेवाएं बेहतर हो सकती है।