ओएस इंटरप्राइजेज की दूसरी शाखा खुली,यहां मिलेंगे,फ्रिज,टीवी,एलईडी व अन्य उत्पाद

ओएस इंटरप्राइजेज की दूसरी शाखा खुली,यहां मिलेंगे,फ्रिज,टीवी,एलईडी व अन्य उत्पाद

koshi dukan
koshi dukan

अल्मोड़ा। इलेक्ट्रिक उत्पादों का प्रतिष्ठत प्रतिष्ठान ओएस इंटरप्राइजेज ने अपनी दूसरी शाखा खोल दी है। कोसी बाजार में इस नई शाखा का शुभारंभ किया गया। प्रतिष्ठान के मालिक ललित जोशी ने बताया कि प्रतिष्ठान को कोसी बाजार में खोला गया है। जहां फ्रिज,टीवी,एलईडी,गीजर सहित समस्त ब्रांडेड उत्पाद आकर्षक और विशेष छूट के साथ उपभोक्ताओं को प्रदान किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिष्ठान में उपलब्ध सभी उत्पाद वारंटी ​पीरियड के साथ उपलब्ध हैं। और उपभोक्ताओं को सीधी छूट दी जा रही है।

kosi dukn1