तेजी से उतर रहा है मोदी का जादू,उपपा अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा हरियाणा और महाराष्ट्र चुनावो में मंत्रियों की हार ने सिद्ध कर दिया है जनता की पसंद नहीं रही भाजपा

Modi’s magic is coming down fast, Deputy Speaker PC Tiwari said the defeat of ministers in Haryana and Maharashtra elections has proved BJP is not the choice of the public

Uppa

उत्तरा न्यूज अल्मोड़ा। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों ने सिद्ध कर दिया है कि जनता के बीच तेजी से मोदी का जादू उतर रहा है।
जारी बयान में उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पंचायतों के परिणामों में भी जनता ने अपना जनादेश देकर सिद्ध कर दिया कि जनता अब भाजपा के ठे अश्वासनों से उब चुकी है। उन्होंने बताया कि हरियाणा और महाराष्ट्र में मंत्रियों की हार बताती है कि देश में तेजी से फैल रही आर्थिक मंदी और बेरोजगारी व पूंजीपतियों से मिलीभगत के चलते जनता परेशान हो गयी है। उन्होंने कहा कि लोक सभा चुनावों के पांच महिनों बाद जनता इस बात का संकेत दे चुकी है कि हवाई बयानबाजियां से जनता बहुत त्रस्त हो चुकी है। और नेताओं को आत्ममंथन की जरूरत है।उपपा अध्यक्ष ने क​हा कि उत्तराखंड के त्रिवेन्द्र सरकार भी हर मोर्चे पर असफल हो चुकी है। नौकरसाहों पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है।