ऑनलाइन व्यवसाय का स्थानीय व्यापारियों पर पड़ रहा बुरा प्रभाव,व्यापारी नेता सुशील साह ने जनता से की स्थानीय स्तर पर खरीदारी करने की अपील

ऑनलाइन व्यवसाय का स्थानीय व्यापारियों पर पड़ रहा बुरा प्रभाव,व्यापारी नेता सुशील साह ने जनता से की स्थानीय स्तर पर खरीदारी करने की अपील

nagar vyapar mandal

उत्तरा न्यूज अल्मोड़ा। व्यापारी नेता सुशील साह ने कहा कि ऑनलाइन बिजनेस(Online business) से व्यापारियों के व्यवसाय पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है।

sushil sah

उन्होंने कहा कि आज व्यापारी एक तरफ लाखों रुपए का सामान लेकर दीपावली में लोग भी खरीदारी के लिए इंतजार कर रहा है वहीं दूसरी ओर ऑनलाइन बिजनेस काफी जोर पकड़े हुए है। और स्थानीय बाजार एकदम सुनसान है।

  कहा कि बाजार में  भीड़ तो है पर व्यापारियों की दुकानों में एकदम सुनसानी  है इससे व्यापारियों के चेहरे उतरे हुए हैं।उन्होंने सभी लोगों से बाजार में रौनक लौटाने के लिए सभी खरीदारी स्थानीय स्तर पर करने की अपील करते हुए कहा कि जनता ही स्थानीय बाजार की रौनक लौटा सकती है। 
 कहा कि दुख, आपदा और संकट के समय सहयोग और आर्थिक मदद(Financial aid) के लिए स्थानीय व्यापारी ही सहयोग करते हैं। इसलिए जनता को स्थानीय बाजार(local market) में खरीदारी को आना चाहिए। 
must read
https://uttranews.com/2019/10/24/meeting-between-environmental-institute-and-businessmen-regarding-cleanliness-agreement-agreed-to-give-dust-bin-in-every-establishment-by-the-institute/

must read it

https://uttranews.com/2019/10/24/5-day-holiday-declared-for-deepawali-festival-educational-institutions-will-remain-closed-from-26-to-30/

must read it

https://uttranews.com/2019/10/24/there-is-an-attractive-discount-on-computer-purchases-before-dhanteras-and-diwali-computers-are-available-here-at-zero-percent-interest/