हवालबाग के मेहला में प्रेमा बनी प्रधान,19 वोटों से जीता चुनाव

हवालबाग के मेहला में प्रेमा बनी प्रधान,19 वोटों से जीता चुनाव

prema

अल्मोड़ा। हवालबाग ब्लॉक के ग्रामपंचायत मेहला में प्रेमा जोशी ग्राम प्रधान चुनी गई हैं। उन्होंने 72 मत प्राप्त किये।
उनके निकटतम प्रतिद्वंदी कविता को 53 मत प्राप्त हुए। महिला के लिए आरक्षित इस सीट पर कुल 126 मत पड़े थे जिसमे एक मत रद घोषित किया गया। प्रेमा के पति मनोज जोशी 2014—2019 के कार्यकाल में ग्राम प्रधान रह चुके हैं। उन्होंने जीत के बाद सभी मतदाताओं का आभाज जताया है।