डेंजर जोन फिर बना एक का काल,खाई में गिरी कार एक की मौत, दो घायल

डेंजर जोन फिर बना एक का काल,खाई में गिरी कार एक की मौत, दो घायल

Road Accident

उत्तरा न्यूज डेस्क— पौड़ी जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 119 नजियाबाद-बुआखाल का सबसे डेंजर जॉन माने जाने वाले कुल्हाड़ क्षेत्र फिर एक व्यक्ति का काल बनकर सामने आया। यहां सुबह एक कार गहरी खाई में गिर गई हादसे में एक की मौत हो गई जबकि 2 लोग घायल हो गए, पुलिस और एसडीआरएफ ने घायलों का रेस्क्यू कर उपचार के लिए अस्पताल भेजा, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

  जानकारी के अनुसार हादसे में  कार अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी जिसमें 1 महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए, मालूम हो कि यह क्षेत्र डेंजर जोन के रूप में चिह्नित है। यहां क्रसबेरियर लगाने की बात भी हुई आस—पास क्रस बेरियर लगे भी लेकिन यहां कोई कार्य नहीं किया गया।