शासनादेश जारी होने के 4 साल बाद भी स्वास्थ्य व शारीरिक शिक्षा विद्यालयी पाठयक्रम में लिखित विषय के रूप में नहीं हो पाया सम्मिलित, विभिन्न समस्याओं को लेकर राशिसं के प्रतिनिधि मंडल ने एडी कुमाउं को सौंपा ज्ञापन

शासनादेश जारी होने के 4 साल बाद भी स्वास्थ्य व शारीरिक शिक्षा विद्यालयी पाठयक्रम में लिखित विषय के रूप में नहीं हो पाया सम्मिलित, विभिन्न समस्याओं को लेकर राशिसं के प्रतिनिधि मंडल ने एडी कुमाउं को सौंपा ज्ञापन

उत्तरा न्यूज डेस्क। मंडलीय मंत्री डॉ कैलाश सिंह डोलिया के नेतृत्व में राजकीय शिक्षक संघ कुमाउं मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल अपर शिक्षा निदेशक कुमाउं डॉ. मुकुल कुमार सती से मिला। शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रतिनिधि मंडल की ओर से एडी कुमाउं को ज्ञापन सौंपा तथा शिक्षक हित में शीघ्र समस्याओं के निस्तारण की मांग की।

ज्ञापन में शिक्षक प्रतिनिधियों ने कहा कि शारीरिक व स्वास्थ्य शिक्षा को विद्यालयी पाठयक्रम में लिखित विषय के रूप में सम्मिलित करने की लंबे समय से मांग की जा रही है। 2016 में शासनादेश जारी होन तथा 2017 में उत्तराखंड शिक्षा परिषद रामनगर द्वारा बोर्ड विनिमय में संसोधन के बाद भी अभी तक यह धरातल पर नहीं उतर पाया। जिस पर शीघ्र कार्यवाही करने की मांग की गई। इसके अलावा मात्राकरण के आधार पर होने वाले शिक्षकों के समायोजन को मध्यसत्र में कदापि नहीं किये जाने, सीमांत जनपदों में अनिवार्य व अनुरोध के आधार पर किये गये स्थानांतरणों में प्रतिस्थानी की बाध्यता समाप्त करते हुए स्थानांतरित शिक्षकों यथाशीघ्र कार्यमुक्त किये जाने, प्रवक्ता एवं सहायक अध्यापक के चयन एवं प्रोन्नत वेतनमान के प्रकरण स्वीकृत हेतु आदेश निर्गत किये जाने, परीक्षाफल के आधार पर प्रतिकूल प्रविष्टि के विलुप्तीकरण की सूची शीघ्र निर्गत किये जाने, अनुरोध के आधार पर स्थानांतरण सूची निर्गत किये जाने, विभिन्न जनपदों से प्राप्त अंतरमंडलीय स्थानांतरण के आवेदनों पर ​अग्रिम कार्यवाही करने, पूर्व की भांति यात्रावकाश की सुविधा दिये जाने, वेतन विसंगति के प्रकरणों का त्वरित निस्तारण किये जाने व इस संबंध में जनपदों के जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देशित किये जाने की मांग की।

ज्ञापन सौंपने वालों में मंडलीय मंत्री कैलाश सिंह डोलिया, राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष हीरा बोरा, उपाध्यक्ष कुलदीप जोशी, जिला मंत्री भूपाल चिलवाल, किशन खोलिया, राजू महरा, जगदीश पांडे, कैलाश रावत, खुशाल, नितेश कांडपाल आदि मौजूद थे।