प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने की अपील के साथ ही लोहाघाट में चला सफाई अभियान

प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने की अपील के साथ ही लोहाघाट में चला सफाई अभियान

IMG 20191023 WA0039
IMG 20191023 WA0039

उत्तरा न्यूज सहयोगी चंपावत:- जिलाधिकारी एसएन पाण्डे के निर्देशन में ऋशेष्वर, लोहाघाट में व्यापक सफाई अभियान चलाया गया|
विशेष सफाई अभियान में पुलिस अधीक्षक धीरेंद्र गुंज्याल, एसडीएम अनिल गर्ब्याल, एसएसबी कमाण्डेन्ट चम्पावत, एनसीसी इंचार्ज जीजीआईसी हेमन्ती भट्ट लोहाघाट, खादी ग्रामोद्योग के राजीव पाठक, एई एनएच एनसी पाण्डे, समाज कल्याण की पीआरडी महिला, विकास भवन के राजेन्र्द भट्ट, गोदावरी, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक सत्यनारायण सहित एसएसबी चम्पावत का सहयोग रहा।
अभियान में एडीएम टीएस मर्तोलिया, आईटीबीपी लोहाघाट, समाजसेवी राजेन्र्द गड़कोटी सहित एनसीसी के बच्चे, सभी अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित थे।
विभिन्न विभागों, अर्द्ध सैन्य बलों के लगभग 340 अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा अकलधारा से पूर्व स्थापित पुल से प्रारम्भ हुआ। उससे पूर्व जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छता अभियान सरकारी ही बन के न रह जाय, इसके लिए जनपद के प्रत्येक व्यक्ति को आगे आकर अपना योगदान देने के साथ अन्य को भी प्रेरित करना होगा। उन्होंने कहा कि जैसे हम अपने घर को साफ-सुथरा रखते हैं, उसी प्रकार धरा को भी साफ सुथरा रखना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने सबसे स्वच्छता अभियान में एक दूसरे के सहयोगार्थी बनने और घर के कूड़े को घर में ही निस्तारित करने का संकल्प लेने की अपील की|
उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को स्वस्थ रखने हेतु फास्टफूड से दूर रखें, सिंगल यूज प्लास्टिक के जहर से नौनिहालों का बचपन बचाने में प्रशासन की मदद करें और परिवार तथा बच्चों को इसके दुष्परिणाम से अवगत कराते हुए इसका कदापि प्रयोग नहीं करने को कहा
|

IMG 20191023 WA0038