जिला स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता में प्रस्तुत किए गए अनेक कार्यक्रम,अतिथियों ने संस्कृत को बताया देववाणी

जिला स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता में प्रस्तुत किए गए अनेक कार्यक्रम,अतिथियों ने संस्कृत को बताया देववाणी

IMG 20191023 WA0036
IMG 20191023 WA0036

उत्तरा न्यूज अल्मोड़ा:- उत्तराखंड संस्कृत अकादमी की ओर से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अल्मोड़ा के सभागार में जिला स्तरीय दो दिवसीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिता शुरू हो गई है।
कार्यक्रम का उद्घाटन डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह चौहान ने किया| उन्होंने कहा कि संस्कृत देववाणी है, इस भाषा के उत्थान के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम जरूरी हैं|
इस दौरान कनिष्ठ वर्ग की संस्कृत नाटक, समूहगान, समूह नृत्य, वाद-विवाद, आशु भाषण, श्लोकोच्चारण आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

इस दौरान राजकीय शिक्षक संघ ने उन्हें सहायक अध्यापक में संस्कृत के पद स्वीकृत करने की मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा गया। जिस पर विधानसभा उपाध्यक्ष ने शासन स्तर पर वार्ता करने का आश्वासन दिया।

इस मौके पर विशिष्ट अतिथि महादेवी सृजन पीठ के निदेशक प्रो. जगत सिंह बिष्ट ने कहा कि संस्कृत सबसे प्राचीन भाषा है। बावजूद इसके आज यह एक विषय के रूप में सिमट कर रह गया है।
इस दौरान कनिष्ठ वर्ग की संस्कृत नाटक, समूहगान, समूह नृत्य, वाद-विवाद, आशुभाषण, श्लाकोच्चारण आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। कार्यक्रम में कैलाश सिंह डोलिया, हीरा सिंह बोरा, कुलदीप जोशी, आनंद बल्लभ पांडे, जनार्जन तिवारी, जानकी, ललित मोहन पांडे, निर्मल पंत, गणेश पाठक, नितेश कांडपाल, रेखा सिलोरी, अजय परवीन, महेशानंद सुयाल, पीसी तिवारी, भुवन चंद्र जोशी, धारा बल्लभ पांडे, पीसी पांडे, कल्पना पाठक, शिव सिंह गैड़ा, सुनीता बोरा, सुरेश पोखरिया आदि मौजूद थे| कार्यक्रम का समापन गुरुवार को होगा|

IMG 20191023 WA0035