प्रदेश सरकार के पंचायती एक्ट संशोधन के बाद हर गांव में बनेगी पढ़ी लिखी पंचायत,युवाओं ने सराहा है इस अधिनियम को,उत्तराखंड की देश में बनी अलग पहचान कैबीनेट मंत्री अरविंद पांडे का दावा

After the amendment of the Panchayati Act of the state government, the Panchayat written in every village will be read, the youth have appreciated this act, the claim of Uttarakhand made a separate identity in the country by the cabinet minister Arvind Pandey

स्कूल
arvind pande

उत्तरा न्यूज अल्मोड़ा।प्रदेश के शिक्षा और पंचायतीराज मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बनाए गए पंचायती एक्ट संशोधन के बाद पूरे प्रदेश में पढ़ी लिखी पंचायत बनेगी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने शिक्षित पंचायतों के गठन के लिए जो पहल की उसे युवाओं द्वारा खूब सराहा गया है। और युवाओं ने पंचायत पर्व में बढ़ चढ कर भाग लिया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देश का ऐसा राज्य बन गया है जहां पंचा​यत प्रतिनिधि शिक्षित होंगे उन्होंने कहा कि एक आदर्श पंचायतों के गठन का जो योजना सरकार ने बनाई थी उसे यहां की जनता खासकर युवा वर्ग ने खूब सराहा है।

श्री पांडे अल्मोड़ा में आयोजित कैबीनेट में शिरकत करने पहुंचे थे। उत्तरा न्यूज को दूरभाष में उन्होंने बताया कि सरकार विद्यालयों में एमडीएम के तहत सुगंधित स्किम्ड मिल्क पावडर उपलब्ध कराने जा रहा है। जिसकी चर्चा कैबीनेट के प्रस्ताव पर भी हुई है। उन्होंने कहा कि विकास का रास्ता पंचायतों से होकर जाता है और सशक्त पंचायते समाज,प्रदेश और देश में अपनी पहचान बना सकती हैं। इसलिए सरकार ने पंचायती अधिनियम में शिक्षा को महत्वपूर्ण स्थान दिया है।