अल्मोड़ा में प्रदेश सरकार की कैबीनेट बैठक की तैयारिंयां पूरी

अल्मोड़ा में प्रदेश सरकार की कैबीनेट बैठक की तैयारिंयां पूरी

अल्मोड़ा :- अल्मोड़ा में बुधवार 23 अक्टूबर को होने वाली केबिनेट बैठक को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी हो गई है।
इससे पूर्व 2014 में अल्मोड़ा में सरकार की कैबीनेट बैठक हो चुकी है तब यह बैठक सर्किट हाउस अल्मोड़ा में आयोजित की गई थी|
प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह 11 बजे से पर्यावरण संस्थान कोसी में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जायेगी।

मंगलवार को दिनभर अधिकारी तैयारियों में जुटे रहे। कैबिनेट बैठक को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से भी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि सीएम पूर्वाह्न 10:40 बजे आईटीबीपी हेलीपेड पहुंचेंगे तथा 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक जीबी पंत संस्थान में बैठक में हिस्सा लेंगे। 2 बजे जीबी पंत संस्थान से प्रस्थान कर अल्मोड़ा में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का जायजा लेंगे।इस दौरान सीएम विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण भी करेंगे।