अल्मोड़ा में उत्तराखंड संस्कृत अकादमी की ओर से बुधवार से होगी होगी दो दिनी संस्कृत प्रतियोगिता

अल्मोड़ा में उत्तराखंड संस्कृत अकादमी की ओर से बुधवार से होगी होगी दो दिनी संस्कृत प्रतियोगिता

अल्मोड़ा:- उत्तराखंड संस्कृत अकादमी की ओर से अल्मोड़ा में जिला स्तरीय दो दिवसीय संस्कृत प्रतियोगिता आयोजित होगी| यह प्रतियोगिता राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित की जाएगी।

प्रतियोगिता के जिला संयोजक डा. हेम जोशी ने बताया कि प्रतियोगिता में 23 अक्तूबर को कनिष्ठ वर्ग एवं 24 अक्तूबर को वरिष्ठ वर्ग की संस्कृत समूह नृत्य, नाटक, आशु भाषण, श्लोकोच्चारण, संस्कृत समूह गान, संस्कृत वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

जिला स्तर पर पहले स्थान पर रहने वाला दल 5 नवंबर को हरिद्वार में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगा।