जीत के बाद समर्थकों के साथ चितई मंदिर पहुंचे जिंप सदस्य जीवन भंडारी

जीत के बाद समर्थकों के साथ चितई मंदिर पहुंचे जिंप सदस्य जीवन भंडारी

jeewan bhandari

अल्मोड़ा। हवालबाग ब्लॉक के गोलना करड़िया सीट से जिला पंचायत पद पर जीत हासिल करने वाले नवनिर्वाचित सदस्य जीवन भंडारी ने जीत के बाद चितई मंदिर में दर्शन किए।
जीवन सिंह भंडारी ने 1854 वोट हासिल कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भूपेन्द्र सिंह को 41 मतों से पराजित किया। भूपेन्द्र को 1813 वोट मिले। तीसरे स्थान पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख सूरज सिराड़ी रहे जिन्हें 1492 मत प्राप्त हुए। देर रात परिणाम आते ही समर्थक उत्साह से भर गए। और उन्होंने खूब जश्न मनाया। जीत के बाद विजयी प्रत्याशी जीवन ने मतदाताओं का आभार जताते हुए क्षेत्र के विकास के लिए सदैव प्रयासरत रहने की बात कही।