अल्मोड़ा की इस जिला पंचायत पर तीन वोटों से हुआ प्रत्याशी के भाग्य का फैसला

अल्मोड़ा की इस जिला पंचायत पर तीन वोटों से हुआ प्रत्याशी के भाग्य का फैसला

khola result dhoula devi 1


उत्तरा न्यूज अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिले की खोला जिला पंचायत सीट का परिणाम कांटे की टक्कर के बाद निकला। यहां भाजपा समर्थित प्रत्याशी नंदन सिंह ने निकटतम प्रत्याशी हेमा गैड़ा को तीन मतों से पराजित कर दिया।
अल्मोड़ा जिले में हार—जीत का यह सबसे कम अंतर है। कुछ देर पहले तक जो समर्थक जीत की आहट महसूस करने लगे थे अंतिम बूथ खुलते ही उनकी उम्मीदों पर तुषारापात हो गया जबकि दूसरा पक्ष उत्साह से लबरेज हो गया। यहां पांच प्रत्याशी मैदान में थे।

विजयी प्रत्याशी नंदन सिंह को 1715 मत प्राप्त हुए, उनके निकटतम प्रतिद्धंदी हेमा गैड़ा को 1712, प्रकाश चन्द्र भट्ट को 1047,राजेन्द्र सिंह को 949 और पंकज गैड़ा को 723 मत हासिल हुए। परिणाम घोषित होते ही दोनों पक्षों के समर्थक वहां इकठ्ठे होने लगे जिसके बाद पुलिस बल बुला लिया गया। बाद में नंदन सिंह को विजयी घोषित कर दिया गया। जीत के बाद भाजपा समर्थकों में खुशी की लहर छा गई।

khola result dhoula devi 1