पंचायत चुनाव:-धौलादेवी के खोला जिंप सीट पर कांटे की टक्कर नंदन सिंह व हेमा गैड़ा के बीच हुआ मामूली अंतर दोनों प्रत्याशियों के समर्थक हुए एकत्र

पंचायत चुनाव:-धौलादेवी के खोला जिंप सीट पर कांटे की टक्कर नंदन सिंह व हेमा गैड़ा के बीच हुआ मामूली अंतर दोनों प्रत्याशियों के समर्थक हुए एकत्र,

उत्तरा न्यूज अल्मोड़ा:- धौलादेवी के खोला जिला पंचायत सीट पर भाजपा व कांग्रेस प्रत्याशी के बीच कांटे की टक्कर हो गई है, जीत का अंतर तीन वोटों पर पहुंच गया है, पता चला है कि भाजपा प्रत्याशी नंदन सिंह निक्कू व कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी हेमा गैड़ा के बीच अंतिम गणना का अंतर तीन वोट का रह गया है| इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी पुनर्गणना कराने पर अड़ गये दूसरी ओर भाजपा अपनी जीत बताने लगी, दोनों पक्षों को एकत्र होते देख वहां पुलिस भी सतर्क हो गई| फिलहाल मतदान केन्द्र में गहमा गहमी जारी है|