धैर्य की इंतिहा— 3638 वें दिन भी आंदोलन में डटे रहे एसएसबी के गुरिल्ले

उत्तरा न्यूज अल्मोड़ा। एस0एस0बी स्वयं सेवक कल्याण समिति का नौकरी पैशन एवं अन्य सुविधाए दिये जाने की मांग को लेकर यहा जिलाधिकारी कार्यालय के प्रांगण…

उत्तरा न्यूज अल्मोड़ा। एस0एस0बी स्वयं सेवक कल्याण समिति का नौकरी पैशन एवं अन्य सुविधाए दिये जाने की मांग को लेकर यहा जिलाधिकारी कार्यालय के प्रांगण मे दिया जा रहा धरना आज 3638 वें दिन भी जारी रहा।

दिल्ली व देहरादून मे सांसदों एवं कुछ अधिकारियो से मुलाकात कर अल्मोड़ा पहुचे केन्द्रीय अध्यक्ष ब्रहमानंद डालाकोटी ने बताया कि राज्य सरकार ने होम गार्ड मे भर्ती हेतु गुर्रिल्लो को 5 अधिमानी अंक दिये जाने का निर्णय तो ले लिया किन्तु होम गार्ड मे भर्ती की आयु सीमा 50 से 40 वर्ष कर दी अधिमानी अंक दिये जाने के निर्णय मे सरकार ने 10 वर्ष लगा दिये जिससे लगभग सभी गुरिल्ले 40 वर्ष की आयु सीमा पार कर चुके है इसलिये इस निर्णय का कोई लाभ अब गुरिल्लों को होने वाला नही है इसलिये उन्होंने सम्बंधित अधिकारियो को गुरिल्लों को होम गार्ड की भर्तियो मे सीधे भर्ती किये जाने की मांग की है इस सम्बन्ध मे 23 अक्टूबर को कैबिनेट की बैठक मे अल्मोड़ा आ रहे मुख्यमंत्री व मंत्रीमंडल के सदस्यों से मुलाक़ात कर इस मांग को प्रमुखता से उठाने हेतु शासन प्रशासन स्तर पर प्रयास किये जा रहे है!

संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष ब्रहमानंद डालाकोटी एवं जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला ने कहा कि यदि 23 अक्टूबर को मुलाक़ात व बातचीत मे गुरिल्लों की मांगो के सम्बन्ध मे उचित कार्यवाही नही होती है तो दीपावली के बाद उग्र आंदोलन किया जायेगा।धरने मे आज केन्द्रीय अध्यक्ष ब्रहमानंद डालाकोटी जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला गोपाल सिंह राणा बिशन राम बसंत लाल जगदीश सिंह सुयाल आनन्दी महरा आदि लोग बैठे रहे।

must read it

https://uttranews.com/2019/10/20/the-exercise-of-formation-of-village-government-counting-of-votes-will-be-done-on-monday-ban-on-mobile-carrying-in-counting-center-cctv-cameras-will-be-in-full-view/

must read it

https://uttranews.com/2019/10/20/jila-panchayat-seat-ka-arakshan-tay/
https://uttranews.com/2019/10/20/painful-a-woman-attacked-by-a-bear-on-the-field-cutting-fodder-death/