​ प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण के साथ पिथौरागढ़ में हुआ ताइक्वांडो प्रतियोगिता का समापन

जिला स्तरीय सब जूनियर, कैडेट और जूनियर बालक वर्ग प्रतियोगिता, अन्तर्राष्ट्रीय मुक्केबाज कमला बिष्ट ने किया विजेताओं को पुरस्कृत पिथौरागढ़। दो दिवसीय जिला स्तरीय सब…

जिला स्तरीय सब जूनियर, कैडेट और जूनियर बालक वर्ग प्रतियोगिता, अन्तर्राष्ट्रीय मुक्केबाज कमला बिष्ट ने किया विजेताओं को पुरस्कृत

पिथौरागढ़। दो दिवसीय जिला स्तरीय सब जूनियर, कैडेट एवं जूनियर बालक वर्ग की ताइक्वांडो प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्न हो गयी। जिला खेल कार्यालय की ओर से 18 व 19 अक्टूबर को सुरेन्द्र सिंह वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम में यह प्रतियोगिता आयोजित की गई।

प्रतियोगिता के सब जूनियर बालक वर्ग में करण राज, आयुष सिंह, अंकित जोशी, रोहित रंजन, सचिन कार्की, नितेश सिंह और विनय कुमार ने फाइनल मुकाबले जीते। कैडेट बालक वर्ग में मयंक धामी, हितेश देवली, कृष्णा ठकुराठी, दर्शन कार्की, प्रियांशु जोशी, तुषार, प्रकाश धामी, कुनाल भण्डारी एवं भुवन चन्द्र जबकि जूनियर बालक वर्ग में आयुश जोशी, जयन्त साउद, निहाल देवली व मयंक सिंह देउपा ने जीत हासिल की। प्रतियोगिता के निर्णायक मनोज सिंह रावत, कमलेश मखोलिया, रवि पाण्डे, नवीन लुण्ठी, हर्षित पन्त वी रवि कल्पासी थे।

इससे पूर्व प्रतियोगिता के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह की मुख्य अतिथि विश्व पुलिस बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता सुश्री कमला बिष्ट, अति विशिष्ट अतिथि अन्तर्राष्ट्रीय मुक्केबाज प्रेम प्रकाश पौरी और विशिष्ट अतिथि सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी गिरीश चन्द्र पाठक ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। अतिथियों ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता में जनपद के कुल 80 बालकों ने प्रतिभाग किया। जिला क्रीड़ा अधिकारी संजीव कुमार पौरी ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सह समन्वयक खेल निर्मल किशोर भट्ट ने किया। इस अवसर पर उप क्रीड़ाधिकारी प्रताप सिंह, जीसी जोशी, मनोज कुमार पुनेठा, पुष्कर सिंह रावत, जगत सिंह महरा, मदन लोहिया, लीलावती जोशी, सुनीता मेहता रावत, भावना कापड़ी व नीरज सौन आदि उपस्थित थे।