विवेकानंद की जयंती युवा दिवस पर एसएसजे परिसर में आयोजित होगा अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार,तैयारियों में जुटा योग विभाग

उत्तरा न्यूज अल्मोड़ा। कुमाऊँ विश्वविद्यालय का योग विभाग एस एस जे परिसर द्वारा आगामी 12,13 जनवरी को 2020 को अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन कर रहा…

उत्तरा न्यूज अल्मोड़ा। कुमाऊँ विश्वविद्यालय का योग विभाग एस एस जे परिसर द्वारा आगामी 12,13 जनवरी को 2020 को अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन कर रहा है। इस सेमिनार में देश से विभिन्न स्थानों से करीब दो हजार से अधिक लोग मौजूद रहेंगे।

इसकी तैयारी विभाग द्वारा प्रारम्भ कर दी गयी है। जिसमे पूरे विश्व व सम्पूर्ण देश से योग के विशेषज्ञ व साधक उपस्थित रहेंगे। कुमाऊँ विश्वविद्यालय के योग विभाग के अध्यक्ष डॉ नवीन भट्ट ने बताया स्वामी विवेकानंद के अवतरण दिवस के अवसर 12 जनवरी 2020 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जा रहा है। स्वामी विवेकानंद ने अल्मोड़ा में वैदिक शिक्षा के केंद्र बनने का स्वप्न देखा था इसी उद्देश्य के तहत अल्मोड़ा योग विभाग अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन कर रहा है ।जिसके उदघाटन समारोह में एचआरडी मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ,कुलपति प्रो. केएस राना सहित,विश्व व देश भर के योग से जुड़ी हस्तियां शामिल होंगी।

विभाग के अध्यक्ष व अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार के आयोजक सचिव डॉ नवीन भट्ट ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में 2000 लोगों के पहुचने की उम्मीद है।उन्होंने बताया कि इसको लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही है।अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार की तैयारियों को लेकर विभाग में आवश्यक बैठक आयोजित की गई जिसमें डॉ नवीन भट्ट,लल्लन सिंह,मोनिका भैसोड़ा,विश्वजीत वर्मा,दीपक कुमार व चन्दन लटवाल उपस्थित थे।