देवभूमि में फिर सामने आया बड़ा हादसा,पांच की मौत की सूचना, रेस्क्यू अभियान जारी

देवभूमि में फिर सामने आया बड़ा हादसा,पांच की मौत की सूचना, रेस्क्यू अभियान जारी

IMG 20191020 130221
IMG 20191020 130221

उत्तरा न्यूज डेस्क:- उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले से एक दर्दनाक हादसे की सूचना आई है। यहां पहाड़ से अचानक टूट कर गिरी बड़ी चट्टानों ने पांच लोगों की जान ले ली दो अभी लापता बताए जा रहे हैं। मृतकों का संख्या बढ़ भी सकती है|


जानकारी के मुताबिक गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर फाटा से पांच किमी आगे चंडीकाधार में चट्टान टूटने से दो मोटर साइकिल व एक कार, दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरी।
दोनों बाइक पर सवार पांच लोगों में तीन को रेस्क्यू कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फाटा लाया गया है। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है। जबकि अन्य समेत एक इनोवा कार की खोजबीन की जा रही है।


पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम करीब 8 बजे फाटा से पांच किमी आगे भूस्खलन प्रभावित जोन चंडीकाधार में चट्टान का बड़ा हिस्सा टूट गया, जिसकी चपेट में दो मोटर साइकिल पर सवार पांच सवारियां व एक अन्य वाहन (इनोवा कार) गहरी खाई में जा गिरे। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे| बताया जा रहा है। दो मोटर साइकिल में पांच लोग सवार थे। एक अन्य कार के गिरने की भी सूचना है। लेकिन कार के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। रेस्क्यू टीम द्वारा खोजबीन की जा रही है।

https://uttranews.com/2019/10/20/jila-panchayat-seat-ka-arakshan-tay/