पालिका सभासदों की बैठक से एक सभासद ने किया किनारा, सभासद राजेन्द्र तिवारी का जबाब वह नहीं थे सभासदों की बैठक में,उद्घाटन समारोह में थे मौजूद

पालिका सभासदों में बयान को लेकर पड़ी फूट,सभासद राजेन्द्र तिवारी का जबाब वह नहीं थे सभासदों की बैठक में,उद्घाटन समारोह में थे मौजूद

IMG 20191019 221219


उत्तरा न्यूज अल्मोड़ा:- अल्मोड़ा महोत्सव में नगर पालिका के अध्यक्ष व सभासदों को आमंत्रित नहीं करने व इसे पालिका की अनदेखी संबंधी बैठक से सभासद राजेन्द्र तिवारी ने किनारा कर लिया है| उन्होंने कहा कि वह पालिका सभासदों की इस प्रकार की किसी बैठक में नहीं थे बल्कि उन्हें महोत्सव के उद्घाटन समारोह में आमंत्रित किया गया था और वह वहां गये भी थे उनका कहना है कि बिना उनसे पूछे उनका नाम लिख दिया गया|
मालूम हो कि बीते दिवस सभासद सचिन आर्या ने एक बैठक का हवाला देते हुए प्रैस नोट जारी किया था जिसमें सभासद राजेन्द्र तिवारी का नाम था, खबर प्रकाशित होने के बाद श्री तिवारी ने खबर टैग कर अपनी यह प्रतिक्रिया दी है|

IMG 20191019 221219