आठ छात्र—छात्राएं राज्य स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में करेंगे अल्मोड़ा का प्रतिनिधित्व, जनपदस्तरीय प्रतियोगिता के चार विधाओं में इन्होंने मारी बाजी

जनपद के 8 छात्र—छात्राएं राज्य स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में करेंगे अल्मोड़ा का प्रतिनिधित्व, जनपदस्तरीय प्रतियोगिता के चार विधाओं में इन्होंने मारी बाजी

kala utsav 1 1
kala utsav 3 3

अल्मोड़ा। राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड देहरादून के निर्देशन में जिला परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा माध्यमिक अल्मोड़ा द्वारा एक दिवसीय कला उत्सव का आयोजन रैमजे इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया। कला-उत्सव 2019 का मुख्य फोकस पारम्परिक, शास्त्रीय, लोक, आधुनिक (समकालीन) कला के प्रारूपों पर अधारित था। कला-उत्सव में कला के चार प्रारूपों में प्रतियोगिता सम्पन्न की गयी।
कार्यक्रम का शुभारंभ रैमजे इंटर के प्रधानाचार्य विनय विल्सन तथा वरिष्ठ रंगकर्मी नवीन बिष्ट द्वारा किया गया। कला उत्सव मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार एवं एनसीईआरटी के अंतर्गत रामाशिअ की एक ऐसी पहल है जिसका उददेश्य माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों की कलात्मक प्रतिभा को पहचानना व उसे पोषित करना, प्रस्तुत करना और शिक्षा में कला को बढ़ावा देना है।

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्रधानाचार्य विनय विल्सन ने कहा कि हमारे लोक धरोहरों को दूसरी पीढ़ी को हस्तांतरित करने का कला उत्सव एक सशक्त माध्यम साबित होगा। वरिष्ठ रंगकर्मी नवीन बिष्ट ने कहा कि बच्चे की देश का भविष्य है। विद्यालय हमारे आने वाले कल की प्रयोगशालाएं है। कला उत्सव के माध्यम से कलात्मक अनुभव को पहचानने, खोजने, अभ्यास करने और प्रदर्शन की सम्पूर्ण प्रक्रिया का आरम्भ है। जिला संदर्भ व्यक्ति विनोद कुमार राठौर ने बताया कि कला उत्सव उन बच्चों की प्रतिभा को पोषित करने एवं दिखाने हेतु उचित अवसर एवं अनुकूल वातावरण प्रदान करेगा। उन्होने बच्चों के द्वारा किये गये प्रयासों की प्रशंसा की।
कण्ठ संगीत में बालक वर्ग में विनोद कुमार, राइंका चौखुटिया, रौनक बिष्ट अल्मोड़ा इंटर कॉलेज व आर्यन आर्या रैमजे इंटर कॉलेज तथा बालिका वर्ग में सीमा आर्या राबाइंका द्वाराहाट, किरन आर्या राउमावि जूड़ कफून, दीक्षा कनवाल ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। नृत्य विधा में बालक वर्ग दक्ष रावत विवेकानन्द इ0का0 अल्मोड़ा तथा बालिका वर्ग में साक्षी कार्की राबाइंका रानीखेत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वाद्य संगीत में बालक वर्ग मोहित कुमार राइंका अल्मोड़ा तथा बालिका वर्ग कंचन जोशी राबाइंका बाड़ेछीना द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। चित्रकला में बालक वर्ग मानीक कुमार, कुर्मांचल ऐकडमी अल्मोड़ा तथा बालिका वर्ग में विद्याश्री राबाइंका द्वाराहाट द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया।

चित्रकला प्रतियोगिता में मनीष कुमार, राजेन्द्र सिंह सजवाड़ तथा भाष्कर पांडेय तथा वाद्य संगीत में राजेन्द्र सिंह नयाल, निर्मल पंत तथा नरायण सिंह थापा निर्णायक थे। नृत्य कला में पूजा अण्डोला, मीनाक्षी पाठक, नीतू कनवाल, चचंल तिवारी व कंठ संगीत में वरिष्ठ रंगकर्मी नवीन बिष्ट, निर्मल पंत तथा जीवन चन्द्र आर्य द्वारा निर्णायक के रुप में कार्य किया गया। सभी विधाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं शिल्ड देकर सम्मानित किया गया। अन्य समस्त प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विजय कुमार पाठक, कुंदन सिंह कनवाल, धीरज कुमार, गोकुल देवड़ी, दीप पाण्डे, अल्का अग्रवाल, मनोज कुमार जोशी, चन्द्रकला भट्ट एवं विभिन्न विद्यालयों से आये हुये मार्गदर्शक शिक्षक—शिक्षिकाएं एवं छात्र—छात्राएं उपस्थित रही। जिला संदर्भ विनोद कुमार राठौर ने बताया कि चारों विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त 8 छात्र—छात्राएं आगामी 14 व 15 नवम्बर को राज्य स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में जनपद अल्मोड़ा का प्रतिनिधित्व करेंगे।