जानिए अल्मोड़ा पहुंची बॉलीवुड सिंगर श्रद्धा पंडित ने क्या कहा, उत्तराखंड की भूमि के प्रति व्यक्त किए अपने उद्गार—देखे वीडियो

जानिए अल्मोड़ा पहुंची बॉलीबुड सिंगर श्रद्धा पंडित ने क्या कहा,उत्तराखंड की भूमि के प्रति व्यक्त किए अपने उद्गार

shradha pandit in almora mahitsaw
shradha pandit in almora mahitsaw

यहां देखिए पूरा वीडियो

उत्तरा न्यूज अल्मोड़ा। अल्मोड़ा महोत्सव में कार्यक्रम प्रस्तुत करने पहुंची बॉलीवुड सिंगर श्रद्धा पंडित ने जहां अपने कार्यक्रम से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया वहीं उन्होंने देवभूमि के बारे में भी अपने उद्गार व्यक्त किए उन्होंने कहा कि उन्होंने सुना है कि देवभूमि अपने देश की सुरक्षा करने वाले सैनिक देश को देने वाला राज्य है। यहां की आबोहवा शुद्ध और स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है। उन्होंने कहा कि उन्होंने यहां के बारे में जितनी तारीफ सुनी थी हकीकत उसे कहीं अधिक है। पहली बार यहां आने के दौरान ही उन्हें यहां की खूबसूरती का अंदाज हो गया था।

उन्होंने कहा कि यहां आना सुखद है और वह दोबारा यहां आना चाहेंगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के लोग खुशमिजाज होने के साथ ही व्यवहार के भी काफी अच्छे हैं और यहां मौजूद आडियंश से ही उसका पता चल रहा है।

इस वीडियो को भी देखें