अल्मोड़ा महोत्सव के फुल मूड में अल्मोड़ा,खूब थिरके अधिकारी

अल्मोड़ा महोत्सव के फुल मूड में अल्मोड़ा,खूब थिरके अधिकारी

IMG 20191018 213913
IMG 20191018 213913

उत्तरा न्यूज अल्मोड़ा:-अल्मोड़ा महोत्सव अपने पूरे रौ में है, विभिन्न गतिविधियों के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मची हुई है| पहली रात हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लोगों ने खूब लुत्फ लिया दमदार प्रस्तुतियों के बीच जब गीत संगीत का दौर परवान चढ़ा तो अधिकारी भी अपने थिरकते कदमों को नहीं रोक पाए, और अधिकारियों ने खूब ठुमके लगाए| इसके बाद आडियंस भी अपने स्थान पर खड़े होकर डांस करने लगे,कड़ाके ठंड भी संगीत के जोश में गायब सी हो गई और लोग कार्यक्रम देखने देर रात तक जमे रहे|