टनकपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में कार्यशाला हुई शुरू

अल्मोड़ा। डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी संस्थान टनकपुर में पांच दिवसीय ‘हाइड्रोलिक तथा न्यूमेटिक सिस्टम’ कार्यशाला का शुभारंभ हो गया है। इस कार्यशाला के में…

Workshop started in Tanakpur Engineering College

अल्मोड़ा। डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी संस्थान टनकपुर में पांच दिवसीय ‘हाइड्रोलिक तथा न्यूमेटिक सिस्टम’ कार्यशाला का शुभारंभ हो गया है। इस कार्यशाला के में सॉफ्कोन इंडिया प्रा0 लि0 नोएडा से विशेषज्ञ के तौर पर आये मैकेनिकल इंजीनियर प्रशांत मिश्रा तथा मनीष दूबे ने इलेक्ट्रो- हाइड्रोलिक सिस्टम के बारे में शुरुआती जानकारी दी।

विषय विशेषज्ञों ने छात्र छात्राओं को फ्लूड पावर, हाइड्रोलिक सिस्टम के बारे में जानकारी दी। संस्थान के छात्रों ने बड़ी उत्सुकता के साथ इस कार्यशाला में प्रतिभाग किया। संस्थान के निदेशक डॉ0 अमित अग्रवाल ने कहा कि किताबी ज्ञान के अलावा प्रयोगात्मक ज्ञान भी जरूरी है, जिससे विद्यार्थियों को विषय समझने में और भी आसानी होती है तथा वह बेहतर परिणाम प्राप्त कर पाते हैं। इस मौके पर पर गीतांजलि चौहान,अलप महर,अवनीश कुमार,नमित त्रिपाठी,साहिबा खान सहित कॉलेज के छात्र छात्राओं सहित कॉलेज स्टॉफ मौजूद रहे।