अब 23 को होगी अल्मोड़ा में कैबीनेट बैठक, शासन ने बदली तिथि

अब 23 को होगी अल्मोड़ा में कैबीनेट बैठक, शासन ने बदली तिथि

उत्तरा न्यूज डेस्क:- अल्मोड़ा में होने वाली कैबीनेट की बैठक अब 23 अक्टूबर को होगी पहले इस बैठक को 24 अक्टूबर को आयोजित कराने का निर्णय लिया गया था| बैठक में कई मुद्दों पर चिंतन मनन की संभावना है| अभी इसका स्थान नियत नहीं किया जा रहा है संभवत: जीबी पंत पर्यावरण संस्थान में यह बैठक आयोजित की जाएगी, बैठक को लेकर लोगों में भी उत्सुकता है|