लमगड़ा में रामलीला का उत्साह चरम पर,सूपर्णखा नासिका छेदन के मंचन ने लूटी वाहवाही

लमगड़ा में रामलीला का उत्साह चरम पर,सूपर्णखा नीसिका छेदन के मंचन ने लूटी वाहवाही

IMG 20191016 WA0030
IMG 20191016 WA0035

उत्तरा न्यूज अल्मोड़ा:- जागेश्वर विधानसभा के लमगडा में रामलीला मंचन के षष्टम दिवस सूपर्णखा नीसिका छेदन का शानदार मंचन किया गया|
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए भाजपा नेता सुभाष पांडे ने वरिष्ठ नेताओं के साथ रामलीला मंचन का आनन्द लिया |अपने सम्बोधन में उन्होंने जनता से भगवान श्री राम के आदर्शो पर चलने की आह्वान करते हुए कहा कि दुर्गुणों की हमेशा पराजय हुई है और होती रहेगी, उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के आयोजन पर आयोजको को बधाई भी दी|


उऩके साथ रामलीला मंचन में पूर्व मंडल अध्यक्ष त्रिलोक रावत, पूर्व मंडल अध्यक्ष हरीश बोरा,मंडल अध्यक्ष हरीश कपकोटी, गिरीश खोलिया, मदन रावत ,कुन्दन नगरकोटी, बिमल बगडवाल, सुनिल पान्डेय, पुष्कर नैनवाल आदि कार्यकर्ता थे | इस अवसर पर रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने उनका शाल ओढ़ाकर स्वागत किया|

IMG 20191016 WA0030