त्यौहारी सीजन में खाद्य विभाग ने की तेज की छापेमारी,कई दुकानों और एक स्टोर से की सैंपलिंग

Food department raids Tej in festive season, sampling from many shops and one store

chha 123

यहां देखें वीडियो

chha 123

उत्तरा न्यूज अल्मोड़ा। त्यौहारी सीजन में खाद्य विभाग ने छापेमारी अभियान को तेज कर दिया है। बुधवार को खाद्य विभाग की टीम ने नगर स्थि​त एक स्टोर में छापेमारी की और चार खाद्य वस्तुओं की सैंपलिंग की। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय कुमार सिंह ने बताया कि नगर के स्टोर ईजीडे सहित विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गई है। रानीखेत बाजार और शहरफाटक तथा दन्या कस्बे से चार—चार सैंपल लिए गए हैं जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि मिलावटी खाद्य पदार्थों की आमद को रोकने के लिए इस प्रकार का अभियान लगातार चलाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि व्यवसायियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए जा रहे हैं।