पंचायत चुनाव अपडेट: दोपहर 12 बजे तक 30.73 फीसदी हुआ मतदान, लमगड़ा के जाख तिवाड़ी बूथ में दोबारा हो रही वोटिंग

पंचायत चुनाव अपडेट: दोहपर 12 बजे तक 30.73 फीसदी हुआ मतदान, लमगड़ा के जाख तिवाड़ी बूथ में दोबारा हो रही वोटिंग

अल्मोड़ा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तृतीय व अंतिम चरण के लिए मतदान प्रक्रिया जारी है। ​अंतिम चरण में जिले के सल्ट, स्याल्दे व भिकियासैंण ब्लाक में चुनाव प्रक्रिया चल रही है। इसके अलावा लमगड़ा के ​बूथ संख्या 106 जाख तिवाड़ी में दोबारा वोटिंग हो रही है। दोपहर 12 बजे तक कुल 30.73 वोटिंग हो गई है। जिसमें सल्ट में 33 फीसदी, स्याल्दे व भिकियासैंण में 28 फीसदी जबकि जाख तिवाड़ी बूथ में 30 फीसदी मतदान हुआ है।
बता दे कि तृतीय चरण में भी वोटिंग को लेकर पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में अधिक उत्साह है। महिलाएं वोटिंग में लगातार आगे चल रही है। सभी बूथों में फिलहाल शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव प्रक्रिया जारी है।