पंचायत चुनाव: 131247 मतदाता आज करेंगे 926 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला, तृतीय व अंतिम चरण के लिए वोटिंग शुरू, बूथों में सुबह से लगी लंबी कतारें

पंचायत चुनाव: 131247 मतदाता आज करेंगे 926 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला, तृतीय व अंतिम चरण के लिए वोटिंग शुरू, बूथों में सुबह से लगी लंबे कतारें

chunaav 1

अल्मोड़ा। त्रिस्तरीय सामान्य पंचायत निर्वाचन-2019 के तृतीय एवं अन्तिम चरण का मतदान जिले के 3 विकासखंडों सल्ट, भिकियासैंण तथा स्याल्दे में सुबह 8 बजे से शुरू हो गया है। तीनों विकासखंडों में चुनाव लड़ रहे कुल 926 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज मतदान पेटी में बंद हो जाएगा। तृतीय व अंतिम चरण में कुल 131247 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमें 64124 महिलायें व 67023 पुरूष शामिल है।

गांव की सरकार बनाने के लिए मतदाताओं में गजब का उत्साह है। सुबह 8 बजे से शुरू हुई मतदान प्रक्रिया के बाद बूथों में लोगों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई है। युवाओं व महिलाओं में खास उत्साह है। स्याल्दे ब्लाक के राप्रावि जसपुर ​बूथ में मतदान शुरू होने के साथ ही महिलाएं वोटिंग के लिए लंबी कतारों में खड़े है। तृतीय चरण में कुल 346 पोलिंग पार्टियों को कल रवाना किया गया। विकासखंड भिकियासैंण के 99 मतदेय स्थलों में 32295 मतदाता जिनमें 16529 महिलायें व 16166 पुरूष शामिल है, स्याल्दे में 99 मतदेय स्थलों में 40755 मतदाता जिनमें 20363 महिलायें व 20392 पुरूष शामिल है, और विकासखण्ड सल्ट के 148 मतदेय स्थलों में कुल 57797 मतदाता जिनमें महिलायें 30131 व 27666 पुरूष मतदाता मतदान करेंगे।

बता दे कि विकासखण्ड भिकियासैंण में ग्राम प्रधान के कुल 99 पदों में से 36 उम्मीदवार निर्विरोध, 05 पदों पर नामाकंन अप्राप्त होने से अब 58 पदों के लिए 156 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है। क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 24 पदों में से 04 पद पर निर्विरोध उम्मीदवार निर्वाचित होने के बाद अब 20 पदों के लिए कुल 59 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। विकासखण्ड स्याल्दे में ग्राम प्रधान के कुल 95 पदों में से 23 निर्विरोध व 15 पदों पर नामाकंन अप्राप्त होने से अब कुल 57 पदों के लिए कुल 191 उम्मीदवार चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे है। क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए कुल 36 पदों में से 05 पदो पर निर्विरोध उम्मीदवार चुने जाने व 10 पदों पर नामाकंन अप्राप्त होने पर अब 21 पदों के लिए कुल 78 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है।
इसी प्रकार विकासखण्ड सल्ट में ग्राम प्रधान के 138 पदों में से 35 पदों में निर्विरोध उम्मीदवार निर्वाचित होने के बाद अब कुल 103 पदो के लिए 279 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है। क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए कुल 40 पदों में से 02 पदों पर निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद 38 पदांे के लिए कुल 128 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। तृतीय चरण में तीनो विकासखण्डों के जिला पंचायत सदस्य के 10 पदों के लिए कुल 35 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है।