टनकपुर में भी याद किये गये पूर्व राष्ट्रपति कलाम

टनकपुर सहयोगी टनकपुर। भारत के पूर्व राष्ट्रपति , भारत रत्न डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को उनकी जयंती पर टनकपुर में भी याद किया गया। एपीजे…

Former President Kalam remembered in Tanakpur too 1

टनकपुर सहयोगी

टनकपुर। भारत के पूर्व राष्ट्रपति , भारत रत्न डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को उनकी जयंती पर टनकपुर में भी याद किया गया। एपीजे अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज टनकपुर में आयोजित कार्यक्रम में संस्थान के समस्त अधिकारी गण, शिक्षक गण, कर्मचारी गण तथा छात्र- छात्राओं ने कलाम साहब को श्रद्धा- सुमन अर्पित कर उनको याद किया।

Former President Kalam remembered in Tanakpur too


शिक्षक हिमांशु साह समेत विभिन्न विद्यार्थियों ने कलाम साहब के जीवन पर प्रकाश डाला। संस्थान के निदेशक अमित अग्रवाल ने विद्यार्थियों को डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम के जीवन से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया।निदेशक अमित अग्रवाल ने डॉ अब्दुल कलाम की तरह छात्र छात्राओं ने आगे बढ़ने की अपील की।
इस अवसर पर शिक्षक गीतांजलि चौहान,अलप महर,अवनीश कुमार नमित त्रिपाठी, साहिबा खान सहित संस्थान के कर्मचारी और विद्यार्थी मौजूद रहे।