अल्मोड़ा में 24 अक्टूबर को होगी कैबीनेट की बैठक,पहाड़ की समस्याओं पर मंथन की उम्मीद

अल्मोड़ा में 24 अक्टूबर को होगी कैबीनेट की बैठक,पहाड़ की समस्याओं पर मंथन की उम्मीद

IMG 20191015 090945

डेस्क: उत्तराखंड सरकार की अगली कैबिनट बैठक अल्मोड़ा में होने जा रही है, फिलहाल इसकी तारीख 24 अक्टूबर रखी गई है| पहले यह बैठक तीन अक्टूबर को होनी थी जो पंचायत चुनाव अधिसूचना के चलते स्थगित हो गई थी|


अल्मोड़ा में इससे पूर्व 5 जून 2014 को अल्मोड़ा में हरीश रावत सरकार के कार्यकाल में मंत्रीमंडल की बैठक हो चुकी है,बीते सोमवार को अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने इस सम्बंध में आदेश कर दिए है. ये कैबिनेट बैठक 24 अक्टूबर को होगी| अभी स्थान और कार्यवृत तय नही हुआ है|


इस कैबिनेट को लेकर भी यही उम्मीद जगाई जा रही है कि पहाड़ में बैठ के वहां के मुद्दों पर चर्चा होगी| बीजेपी इसे पहाड़ के हित में बता रही है वहीं इससे पूर्व टिहरी व अल्मोड़ा आदि स्थानों में हुई बैठकों का ठोस फायदा नजर नहीं आया है|

IMG 20191015 090945