बेरीनाग- खुशखबरी अब बेरीनाग में भी खुला प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र

बेरीनाग। सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बेरीनाग में विधायक मीना गंगोला ने किया जन औषधि केंद्र का उदघाटन किया’। जन औषधि केंद्र में सभी प्रकार की दवाइयां…

Best chance to go to navy, good news for 10th and 12th pass youngsters


बेरीनाग। सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बेरीनाग में विधायक मीना गंगोला ने किया जन औषधि केंद्र का उदघाटन किया’। जन औषधि केंद्र में सभी प्रकार की दवाइयां बाजार मूल्य से 70 से 80 प्रतिशत कम दामों पर मिलगी। इस मौके पर विधायक श्रीमती गंगोला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी परियोजना प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना के अंतर्गत पूरे देश में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र खोले जा रहे हैं।

उन्होने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरीनाग मे भी जन औषधि केंद्र खुलने से लोगों को इस परियोजना का लाभ मिलने लगेगा। केंद्र का संचालन कर रही नेशनल युवा कोआपरेटिव सोसायटी लिमिटेड के जिला समन्वयक नंदन बाफिला ने कहा कि गरीब एवं मध्यवर्ग के लिये चलायी जा रही इस योजना का लाभ अब बेरीनाग क्षेत्र की जनता को भी मिलेगा। उदघाटन समारोह में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊषा जंगपांगी, क्षेत्र प्रमुख रेखा भंडारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेरीनाग के चिकित्साधिकारी डॉ सिद्धार्थ पाटनी ,जिला योजना समिति सदस्य गोकुल गंगोला,भा. ज.पा.मण्डल अध्यक्ष धीरज बिष्ट,इन्द्र सिंह धानिक,महेश पन्त,अभिनेष बनकोटी, होशियार बिष्ट,मनीष पंत,दीपक धानिक,किशन लाल शाह,दयाल सिंह डोबाल,हरीश कोरंगा, क्षेत्रीय जनता सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।