जिपं प्रत्याशी आशा ने तेज किया प्रचार,कार्यकर्ताओं ने बनाई रणनीति

जिपं प्रत्याशी आशा ने तेज किया प्रचार,कार्यकर्ताओं ने बनाई रणनीति

IMG 20191012 WA0006
IMG 20191012 WA0007
IMG 20191012 WA0006

उत्तरा न्यूज सहयोगी बेतालघाट:- बेतालघाट विकास खंड के सिमलखा जिला पंचायत सीट से भाजपा समर्थित प्रत्याशी आशा देवी ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है|
चुनाव चिह्न आवंटित होने के बाद आमबाडी में एक बैठक की गई जिसमे क्षेत्र के पांगकटारा,खलाड,तडी, जिनोली,फडिका,पटोडी,गैरखाल,शिमलखा, बसगांव,नेग्यूडा,सौनगाव,मलयाल गांव,खैराली बुंगा,रिखोली,दाडीमा,ओडाबास्कोट, हरि नगर, सूखा,मल्लागांव,तल्लागाव,रतौडा,मल्लीपाली,तल्लीपाली,डंडेसारी, तिवारी गांव, टंग्यूडालग्गा, टंग्यूडाबडा, हरचनोली,घिरोली, घोड़ियां हल्सो,रोपा मल्लीसेठी,तल्लीसेठी, कांडा, फफडिया आदि गांवों से कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में आशा देवी के समर्थन में बैठक की गयी।

सभी कार्यकर्ताओं को घर घर जाकर चुनाव निशान
उगता सूरज पर मुहर लगाकर भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया गया इस दौरान तल्लीसेठी, सेठी धारकोट ,तल्लीपाली,रिखोली,दाडीमा,खैरालीबुंगा, बसगांव,गैरखाल गांव से निर्विरोध निर्वाचित ग्राम प्रधानों का स्वागत भी किया गया|
बैठक को पी सी गोरखा, आनंद सिंह रावत,खीमसिहरावत, विक्रमसिंह बोहरा, आनंद सिंह जलाल, पुष्कर जलाल, त्रिवेन्द्र बधानी, राजेन्द्र सिंह नेगी, शंकर राम, गणेश आर्य, केशर सिंह, मदन सिंह, पवनसिंह, रामकृष्ण, गोपाल दत्त खंडूरी,बालादत्त जोशी, ठाकुर सिंह, खुशाल हाल्सी,एल डी पंत, बचीराम, कैलाशचंद्र, यशपाल,लालूराम, राजेन्द्र सिंह भंडारी आदि ने संबोधित किया|
बैठक का संचालन भाजपा मंडल महामंत्री प्रताप बोहरा ने किया|