बालिका दिवस के कार्यक्रम में बच्चियों को दी शिक्षा और सुरक्षा की जानकारी

Information about education and safety given to girls in the program of Girl’s Day

balika diwas

यहां देखें वीडियो

balika diwas

उत्तरा न्यूज डेस्क। अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आंगनवाड़ी केंद्र कालाढूंगी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें क्षेत्र की सुपरवाइजर नीरू पांडे द्वारा बालिकाओं को विभागीय जानकारियों से अवगत कराया तथा उन्होंने बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ पर बल दिया। राजकीय प्राथमिक विद्यालय कालाढूंगी की प्रधानाचार्य चंपा तिलारा ने बालिकाओं को शिक्षा संबंधी जानकारियां दी । इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा कविताएं व नृत्य आदि प्रस्तुत किए गए।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय कालाढूंगी स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र की सुपरवाइज नीरू् पांडे ने कार्यक्रम में उपस्थित बालिकाओं को नंदा गौरा योजना सहित विभागीय अनेक जानकारियों से अवगत कराया तथा उन्होंंने बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ पर बल दिया । राजकीय प्राथमिक विद्यालय कालाढूंगी की प्रधानाचार्या चंपा तिलारा ने बालिकाओं को शिक्षा की उपयोगिता की जानकारी देते हुवे
उच्च शिखरों पर पहुंची महिलाओं के उदाहरण पेश किए। साथ ही उन्होंने बालिकाओं को शिक्षित होकर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के मध्य अनेक बालिकाओं द्वारा कविताएं व नृत्य आदि पेश किये गये कार्यक्रम के अंत में बालिकाओं को शिक्षा जारी रखने तथा स्कूल नहीं छोड़ने की शपथ दिलाई गई इस मौके पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ती पुष्पा, सना, निर्मला, शबनम, गीता सहित स्कूली अनेक बालिकाएं उपस्थित रहीं।