पंचायत चुनाव अपडेट ​दोपहर 2 बजे तक: 41.13 फीसदी हुआ मतदान, मतदान स्थलों पर लगी लोगों की कतारें

पंचायत चुनाव अपडेट ​दोपहर 2 बजे तक: 41.13 फीसदी हुआ मतदान, मतदान स्थलों पर लगी लोगों की कतारें

अल्मोड़ा। गांव की सरकार चुनने के लिए लोग मतदान में सुबह से बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे है। दोपहर दो बजे तक चारों विकासखंडों में कुल 41.13 फीसदी मतदान हुआ है। जिसमें भैंसियाछाना-40.46, ताड़ीखेत-43.44, द्वाराहाट -40.55 तथा चौखुटिया में 38.92 वोटिंग हो चुकी है। सभी बूथों में मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हुई है। महिलाओं व युवाओं में मतदान को लेकर ज्यादा क्रेज दिखाई दे रहा है।
चुनाव की लगातार अपडेट के लिए जुड़े रहे उत्तरा न्यूज के साथ। अन्य खबरों के लिए डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट उत्तरा न्यूज डॉट कॉम पर पर विजीट करें।