पंचायत चुनाव अपडेट: दोपहर 12 बजे तक 29.04 फीसदी हुई वोटिंग— 50 हजार से ​अधिक मतदाताओं ने किया मतदान

पंचायत चुनाव अपडेट: दोपहर 12 बजे तक 29.04 फीसदी हुई वोटिंग— 50 हजार से ​अधिक मतदाताओं ने किया मतदान

अल्मोड़ा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण के लिए मतदान प्रक्रिया जारी है। भैंसियाछाना, ताड़ीखेत, चौखुटिया व द्वाराहाट चारों विकासखंडों में दिन में 12 बजे तक कुल 29.04 फीसदी वोटिंग हो गई है। जिसमें ताड़ीखेत में 30.50, भैंसियाछाना में 28, द्वाराहाट में 28.77 तथा चौखुटिया 28.04 मतदान हुआ है। 50 हजार 346 मतदाताओं ने वोट डाल दिये है। जिसमें 29 हजार 67 महिला मतदाता है। जबकि 21 हजार 279 पुरुष मतदाता शामिल है।
बता दे कि चारों विकासखडों में 1 लाख 73 हजार 163 मतदाता है।