पंचायत चुनाव: ​द्वितीय चरण के पहले दो घंटे में 13.87 फीसदी मतदान: पुरुषों के मुकाबले महिलाएं वोटिंग में आगे

पंचायत चुनाव: ​द्वितीय चरण के पहले दो घंटे में 13.87 फीसदी मतदान: पुरुषों के मुकाबले महिलाएं वोटिंग में आगे

अल्मोड़ा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण की मतदान प्रक्रिया जारी है। जिले के भैंसियाछाना, ताड़ीखेत, द्वाराहाट व चौखुटिया में वोटिंग चल रही है। सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ। पहले दो घंटे यानि 10 बजे तक चारो विकासखंडों में कुल 13.87 फीसदी वोटिंग हो गई है। जिसमें ताड़ीखेत में सबसे अधिक 14.70 फीसदी तो भैंसियाछाना ब्लाक में 12.51 फीसदी मतदान हुआ है। इसके अलावा चौखुटिया में 13.42 तथा द्वाराहाट ब्लाक में 13.92 फीसदी वोटिंग हुई है।
बता दे कि ​पहले दो घंटो में सभी चार विकासखंडों से पुरुषों के मुकाबले महिलाएं वोटिंग में आगे चल रही है। जहां महिलाएं व युवा मतदान को लेकर काफी उत्सुक दिखाई दे रहे है वही, पहली बार मतदान के अधिकार का प्रयोग कर रहे युवक—युवतियों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। फिलहाल सभी मतदेय स्थलों में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान प्रक्रिया संपन्न कराई जा रही है।