पंचायत चुनाव:-दूसरे चरण का मतदान शुरु,424 बूथों में हो रहा है मतदान

पंचायत चुनाव:-दूसरे चरण का मतदान शुरु,424 बूथों में हो रहा है मतदान

IMG 20191011 WA0001
IMG 20191011 WA0001
IMG 20191011 WA0002

उत्तरा न्यूज अल्मोड़ा- पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में जिले के भैसियाछाना,चौखुटिया,ताड़ीखेत व द्वाराहाट के 424 पोलिंग बूथों में सुबह 8 बजे से मतदान शुरु हो गया है| कुल 424 मतदेय स्थलों में 173163 मतदाता अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिसमें 85380 महिलायें व 87783 पुरूष शामिल है। भैसियाछाना के 56 मतदेय स्थलों में 23604 मतदाता जिनमें 11376 महिलायें व 12228 पुरूष शामिल है, ताड़ीखेत में 136 मतदेय स्थलों में 57429 मतदाता जिनमें 27734 महिलायें व 29695 पुरूष शामिल है, द्वाराहाट के 130 मतदेय स्थलों में 53035 मतदाता जिनमें 26368 महिलायें व 26667 पुरूष शामिल है और विकासखण्ड चैखुटिया के 102 मतदेय स्थलों में कुल 39095 मतदाता जिनमें महिलायें 19902 व 19193 पुरूष मतदाता मतदान करेंगे। द्वितीय चरण में कुल 161 मतदेय स्थलों को संवेदनशील व 57 मतदेय स्थलों को अतिसंवेदशील श्रेणी में रखा गया है। भैसियाछाना ब्लाँक के प्राथमिक विद्यालय पेटशाल में मतदाताओं में काफी रुझान दिखा इस बूथ में सुबह से ही मतदाताओं की लाइन लगी हुई है|