यहां चट्टान से गहरी खाई में गिरी महिला हुई मौत

यहां चट्टान से गहरी खाई में गिरी महिला हुई मौत

IMG 20191009 WA0040
IMG 20191009 WA0040


अल्मोड़ा:- धौलादेवी विकासखंड के खेती जाजर में एक महिला गहरी खाई में गिर गई, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने मशक्कत के बाद महिला को गहरी खाई से बाहर निकाला लेकिन महिला की मौत हो चुकी थी|
जानकारी के अनुसार 62 वर्षीय हीरा देवी पत्नी शिवदत्त गांव से कुछ दूरी पर चट्टान से गहरी खाई में गिर गई| पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को बुलाया टीम ने बचाव कार्य शुरु किया और खाई से महिला का शव बरामद कर लिया| शव परिजनों को सौंप दिया है पता चला है कि महिला सुबह घर से अस्पताल जाने की बात कर रही थी| लेकिन कुछ देर बाद यह घटना सामने आ गई|