पंचायत चुनाव—दूसरे चरण के मतदान के लिए 12 ग्राम पंचायतों में नहीं हुआ कोई नामांकन,81 गांवों में निर्विरोध चुने गए प्रधान, प्रत्याशी की मृत्यु होने से भैसियाछाना के पल्या गांव में रद हुआ चुनाव, जिला पंचायत के 14सीटों के लिए 64 प्रत्याशी मैदान में

Panchayat Election – No nomination in 12 Gram Panchayats for second phase polling, Pradhan elected unopposed in 81 villages, election was canceled in Palya village of Bhasiachana due to death of candidate, 64 candidates for 14 seats of District Panchayat in the field

panchayat chunav

उत्तरा न्यूज अल्मोड़ा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के दूसरे चरण में चार ब्लॉकों में 12 ऐसे ग्राम पंचायतें हैं जहां कोई नामांकन ही नहीं हुआ। हालांकि 81 ग्रामपंचायतों ने ग्राम अपनी ग्राम पंचायत निर्विरोध चुनने का काम भी किया। इसी बीच भैसियाछाना के पव्या ल्वेटा में प्रधान प्रत्याशी की मौत होने के चलते ग्राम पंचायत का चुनाव रद हो गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार द्वितीय चरण के लिए विकासखण्ड ताड़ीखेत में ग्राम प्रधान के कुल 130 पदों में से 29 उम्मीदवार निर्विरोध,4 पदों पर नामाकंन अप्राप्त होने से अब 97 पदों के लिए 269 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है। क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 40 पदों में से 01 पद पर निर्विरोध उम्मीदवार निर्वाचित होने के बाद अब 39 पदों के लिए कुल 128 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है। विकासखण्ड भैसियाछाना में ग्राम प्रधान के कुल 53 पदों में से 6 निर्विरोध व 1 पद पर प्रत्याशी की मृत्यु हो जाने के कारण अब कुल 46 पदों के लिए कुल 131 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है। क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए कुल 21 पदों में से 02 पदो पर निर्विरोध उम्मीदवार चुने जाने पर अब 19 पदों के लिए कुल 56 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है।
इसी प्रकार विकासखण्ड द्वाराहाट में ग्राम प्रधान के 122 पदों में से 24 पदों में निर्विरोध व 05 पदों पर नामाकंन अप्राप्त होने के कारण अब 93 पदों के लिए कुल 290 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है। क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए कुल 40 पदों में से 01 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद अब 39 पदों के लिए कुल 147 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है। विकासखण्ड चौखुटिया में 95 पदों में से 22 पदों में निर्विरोध उम्मीदवार निर्वाचित होने व 03 पदों पर नामाकंन अप्राप्त होने के बाद अब कुल 70 पदो के लिए 192 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है। क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए कुल 33 पदों में से 05 पदों पर निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद 28 पदों के लिए कुल 77 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है। द्वितीय चरण में चारों विकासखण्डों के जिला पंचायत सदस्य के 14 पदों के लिए कुल 64 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है।