डेस्क। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की संबोधन वीडियो से छेड़छाड़ करने के मामले में पौड़ी निवासी एक व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज किया गया है। तहरीर में वीडियो से छेड़छाड़ कर उसे सोशल मीडिया में प्रसारित करने का आरोप लगाया है।
गौरतलब है कि आईआईटी रुड़की के दीक्षांत समारोह में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के संबोधन करने का एक वीडियो बीते कई दिनो से सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है। जिसमें लोगों द्वारा कई प्रकार की टिप्पणियां की जा रही है। इधर थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि बैंक कॉलोनी निवासी अनिल कुमार पांडे ने पौड़ी निवासी आयुष कुकरेती के के खिलाफ थाने में तहरीर सौंपी थी। आरोप है कि आयुष ने वीडियो से छेड़छाड़ कर तथा सीएम की छवि को धूमिल करने के लिए उसे सोशल मीडिया पर गलत ढंग से वायरल किया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ब्रेकिंग न्यूज: मुख्यमंत्री के वीडियो से छेड़छाड़ पर मुकदमा दर्ज, पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें
ब्रेकिंग न्यूज: मुख्यमंत्री के वीडियो से छेड़छाड़ पर मुकदमा दर्ज, पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें