बड़ी खबर: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल भर्ती

बड़ी खबर: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल भर्ती

डेस्क। उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत का अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने से उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल डॉक्टरों ने सभी जरूरी जांच करने के बाद रिपोर्ट सामान्य बताई है।
जानकारी के मुताबिक आज दिन में हरीश रावत की अचानक गर्दन व कमर में दर्द होने तथा चक्कर आने के कारण उन्हें तुरंत मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां उनका स्वास्थ्य परीक्षण व जरूरी जांच की गई। मैक्स अस्पताल के यूनिट हेड डॉ संदिप तंवर ने बताया कि डाक्टरों की टीम ने उनका डायग्नोस किया। उनकी सभी रिपोर्ट ठीक है। उन्‍होंने सीने में दर्द की बात से भी इंकार किया है।
हरीश रावत एक दिग्गज नेता के साथ ही उत्तराखंड की राजनीति में जाना पहचाना नाम है। उनके मुख्यमंत्री काल के दौरान गर्दन में चोट आई थी, जिसका लंबा उपचार चला था। इधर उनके स्वास्थ्य खराब होने की सूचना पर कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं में हड़कंप मच गया। कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता सूचना के बाद मौके पर अस्पताल पहुंच गये है।