प्रतियोगी परीक्षाओं में आपके साथ उत्तरा न्यूज-7

आओ जाने रसायन विज्ञान को 1- कैमिस्ट्री की उत्पत्ति हुई है-मिश्र से2-आधुनिक रसायन विज्ञान का जन्मदाता कहा जाता है-वोह्लर को3- रसायन विज्ञान क्षेत्र में सर्व…

pratiyogi-pareeksha-news


आओ जाने रसायन विज्ञान को

1- कैमिस्ट्री की उत्पत्ति हुई है-मिश्र से
2-आधुनिक रसायन विज्ञान का जन्मदाता कहा जाता है-वोह्लर को
3- रसायन विज्ञान क्षेत्र में सर्व प्रथम नोवेल पुरस्कार मिला- जे.एच. वांटहाफ को
4- आवेशरहित कण कहते हैं-न्यूट्रॉन को
5- न्यूक्लियान कहते हैं-प्रोटाँन व न्यूट्रॉन को
6- नाभिक के द्रव्यमान संख्या है-नाभिक में न्यूक्वियानों की संख्या
7-इलेक्ट्रान त्यागने की प्रवृति है-.आक्सीकरण
8- लोहे में जंग लगना उदाहरण है-
9- oF2 में आँक्सीजन की अवस्था है- +2
10- क्षार वह पदार्थ है-प्रोटाँन ग्रहण करता है
11- उदासीनीकरण में बनता है-लवण और जल

12नीले लिटमस को लाल कर देता है-अम्ल
13- लाल लिटमस को नीला कर देता है-क्षार
14- पीएच मान का निर्धारण किया- साँरेंसन
15- दूध का पीएच मान होता है-6.6
16- अम्लीय विलयन का नाम होता है- 7 से कम
17- क्षारीय विलयन का मान होता है – 7 से अधिक

18- उदासीन विलयन का मान होगा- 7
19- शुद्ध जल का पीएच मान होगा-07
20- जंग लगने पर लोहे का भार बढ़ता है.
21- नीला थोथा है-काँपर सल्फेट
22- फोटोग्राफी में उपयोगी यौगिक तत्व है-सिल्वर ब्रोमाइड
23- वह धातु जो सामान्य ताप पर द्रव है- पारा

24- पानी में नमक मिलाने पर पानी के क्वथनांक और हिमांक- क्रमशः बढ़ और घट जाएंगे
25- भारा जल एक प्रकार का – मंदक है
26- शराब का निर्माण होता है- किण्वन विधि से
28- नीबू खट्टा होता है-साइट्रिक अम्ल के कारण
29 – एस्पिरिन है- एंटीपायरेटिक
30 – कार्बन डेटिंग से आयु गणना होती है- जीवाश्म की
31 -हाइड्रोजन को जलाने पर बनेगा – पानी

32- सोडा वाटर बनाने में प्रयुक्त होती है- कार्बन डाइ आक्साइड
33 – सोने को घोला जा सकता है-3भाग सल्फ्यूरिक अम्ल और एक भाग नाइट्रिक अम्ल में
34- मोती की रासायनिक संरचना है- कैल्सियम कार्बोनेट
35 – विश्व में उपयोग की जाने वाली पहली धातू थी – तांबा
36 – 22 कैरेट सोने की शुद्धता है – 92%
37 – स्वर्ण आभूषणों को साफ किया जाता है – सोडियम थायोसल्फेट विलयन
38 – दूध फटने से कौन सा अम्ल पैदा होता है- लैक्टिक अम्ल

39- एलपीजी गैस है- द्रवित ब्यूटेन और आइसोब्यूटेन का मिश्रण

40 – चींटी के डंक में पाया जाता है – फार्मिक अम्ल

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों के लिए उत्तरा न्यूज डॉट काम इस ई-कॉलम की शुरूआत कर रहा है। कॉलम कैसा लगा पढ़ने के बाद अवश्य अवगत कराएं। फिलहाल इस कॉलम को हर रविवार को उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा।- डेस्क उत्तरा न्यूज टीम