प्रशासन के ढुलमुल रवैये से नाराज है दशहरा महोत्सव समिति जल्द व्यवस्थाएं दुरस्त करने की मांग

Dussehra Festival committee is angry with the wavering attitude of the administration, seeking to fix the arrangements soon

उत्तरान्यूज अल्मोड़ा। दशहरा महोत्सव समिति ने दशहरा महोत्सव को लेकर प्रशासन के ढुलमुल रवैये पर गहरी नाराजगी जताते हुए सभी व्यवस्थाओं को तत्काल दुरस्त करने की मांग की है।
नगर पालिका सभागार में ​हुई बैठक में महोत्सव की तैयारियों पर चर्चा करते हुए पदाधिकारियों ने कहा कि बीते दिवस जिला प्रशासन के साथ हुई बैठकमें विद्युत विभाग, बीएसएनएल व केवल ऑपरेटरों के केबल तार को 16 फिट तक उठाने का निर्णय लिया था। आरोप लगाया कि प्रशासन के ढुलमुल रवैये के कारण अब तक कार्रवाई नहीं की गई। पदाधिकारियों ने जल्द इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की। जिससे की आगामी दशहरा महोत्सव में कोई व्यवधान उत्तपन्न ना हो सकें। समिति के लोगों ने कहा कि जल्द मांगों को पूरा नहीं किया गया तो पुतलों के संचालन व दुर्गा डोले की समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। । यहां बैठक में समिति के अध्यक्ष अजीत कार्की, मुख्य संयोजक दर्शन रावत, दीपक साह, सचिन कुमार टम्टा, सुशील साह, वैभव पांडे, विनोद वैष्णव, दीपक तिवारी, मनोज सनवाल, दिनेश बेलवाल, शरद अग्रवाल, कैलाश गुरुरानी, हर्षित टम्टा, अशोक पांडे समेत कई लोग मौजूद थे।